Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा गिट्टी लदा अट्ठारह चक्का ट्रक

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर गांव मे बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर एक गिट्टी लदा ट्रक पलट गया। जिससे बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। रात की वजह से गनीमत रही कि कोई राहगीरों का आना जाना नही था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि ट्रक ड्राइवर बाल बाल बच गया।

SV News

बता दें कि मेजारोड-कोहड़ार मार्ग बरसैता के समीप टोंस नदी की बाढ़ की वजह से डूब गया है जिससे भटौती क्रशर प्लांट से निकलने वाली सैकड़ों ट्रकें मेजा के हनुमानगढ़ चौराहे से खौर गांव होते हुए मेजारोड निकल रहीं हैं। वहीं सोमवार की रात भटौती की तरफ से मेजारोड जा रही तेज रफ्तार गिट्टी लदा अट्ठारह चक्का ट्रक मेजा के खौर गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक का ड्राइवर बाल बाल बच गया। देखा जाए तो मेजारोड-कोहड़ार मार्ग बाढ़ की वजह से डूब जाने के कारण इस मार्ग पर लगातार वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। दिन रात सैकड़ों वाहन व प्लांटों से निकलने वाले ट्रकों का आवागमन हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad