मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील क्षेत्र के अछोला गांव में हुए उपचुनाव मे जीत को लेकर जश्न के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट मे महिलाओं के साथ अभद्रता का भी मामला सामने आया है। जिसमे एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। मांडा थाना क्षेत्र के अछोला गांव निवासी विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र चंद्रमा प्रसाद पाण्डेय ने मांडा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में बीडीसी के उपचुनाव मे उनके पक्ष की हार हुई है। जीत वाले पक्ष के लोगों द्वारा डीजे के साथ जश्न मनाते हुए जूलुस निकाले थे। विनोद का आरोप है कि तभी रास्ते से उनकी पत्नी अपने लड़के के साथ जा रही थी जश्न मना रहे विपक्षीगण गोलू पुत्र राजेश कुमार, बृजेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र पुत्र केदारनाथ व प्रदीप पुत्र त्रिभुवन ने अभद्रता करते हुए मारपीट किए। उसकी पत्नी रीता पाण्डेय के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित ने मांडा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।