प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मांडा मे नकाबपोश बदमाशों ने एजेंसी मालिक को जख्मी कर पौने पांच लाख रुपए लूट ले गए। हिंदुस्तान लीवर के एजेंसी मालिक को नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसके बाद झोले में रखा 4 लाख 69 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद वापस लौट गई। अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है। मांडा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के रहने वाले फूलचंद जायसवाल गांव में अमित इंटरप्राइजेज के नाम से हिंदुस्तान लीवर की एजेंसी संचालित करते हैं। एजेंसी से उनके घर की दूरी करीब 500 मीटर है। रविवार की रात दुकान बंद कर कलेक्शन का चार लाख 69 हजार रुपये एक झोले में लेकर फूलचंद साइकिल से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में अभी वह मात्र 200 मीटर आगे बढ़े होंगे कि पीछे से बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। राड से मारकर उन्हें साइकिल से नीचे गिरा दिया और रुपयों से भरा झोला लेकर भाग गए। अचानक हुई इस घटना से फूलचंद्र अवाक रह गए। जब तक वे चिल्लाते बदमाश दूर निकल चुके थे। जानकारी मिलने पर फूलचंद्र के परिवार के लोगों समेत ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने के बाद रात को ही पुलिस पहुंची। भुक्तभोगी व ग्रामीणों से पूछताछ व घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि अभी तक वे पकड़ में नहीं आए। बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस ने लूट का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। इस संबंध में मांडा के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार का कहना है कि लूट की घटना की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।