मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वी वर्षगांठ की क्षेत्र में जबरदस्त धूम रही।
विकासखंड उरुवा के औंता गांव के महावीर मंदिर के बगल निर्माणाधीन अमृत सरोवर को तिरंगे से दुल्हन की तरह सजाया गया था।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया के द्वारा अमृत सरोवर के तट पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान ब्लाक प्रमुख उरूवा आरती गौतम, प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू का गौतम भोला गौतम सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक के द्वारा अमृत बांध में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इन सरोवरो को बहुद्देशीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होता जा रहा है जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत योजना अंतर्गत कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके। वही देखा जाए तो औंता में निर्माणाधीन सरोवर क्षेत्र ही नहीं अपितु प्रयागराज जनपद में एक अलग पहचान रखने के मद्देनजर ब्लाक प्रमुख उरूवा के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जो क्षेत्रीय लोगों में चर्चा बना हुआ है। वही अमृत सरोवर में विधायक व ब्लाक प्रमुख ने नौका विहार का लुत्फ उठाया। विधायक ने अमृत सरोवर व ब्लॉक प्रमुख की जमकर सराहना करते हुए प्रयागराज जनपद का सबसे बेहतरीन सरोवर बताया।
प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने कहा कि यह अमृत सरोवर तालाब अटल सरोवर के नाम से रखा गया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जितनी सराहना की जाए वह कम है। हम यहां पर हनुमान जी की कृपा से इस अमृत सरोवर तालाब को पर्यटन स्थल बनाने का काम करेंगे। लोगों के लिए व्यायाम आदि की व्यवस्था की जाएगी और कहा कि हमारी छोटी बहन नीलम उदय भान करवरिया की जितनी सराहना की जाए वह कम है। विधायक ना रहते हुए भी ऐसा नहीं महसूस होता की विधायक की कमी है विधायक नीलम उदय भान करवरिया ने कहा कि हर घर तिरंगा के तहत हमारे यहां हर जगह से तिरंगा यात्रा निकाली गई। वह सब बधाई के पात्र हैं। हमारी सरकार की जितनी सराहना की जाए वह कम है, चुनाव तो आते जाते रहते हैं। हार जीत लगा रहता है किसी ने हराया किसी ने जीता यह सबको ग्लानि है मेजा मेरा परिवार है और सब से पारिवारिक संबंध हैं। इस उक्त मौके पर खंड विकास अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह, जेई एम आई प्रदीप अवस्थी, अनिल ध्रुव जेई आर ई एस, पप्पू दुबे, राहुल दुबे, नीरज दुबे, सोनू शुक्ला, धीरज दुबे, सबल तिवारी आदि लोग मौजूद थे।