मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के दरी (अहिरन का पूरा) गांव के प्रधान की पत्नी को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई। मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के दरी (अहिरन का पूरा) गांव के प्रधान व वरिष्ठ समाजसेवी हरिबिलास सिंह यादव की पत्नी निर्मला देवी (65) को गुरुवार रात करीब दस बजे घर के पास जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं रास्ते में उनकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।