मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बार एसोसिएशन मेजा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर 1 बजे अधिवक्ता हाल में आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। बार के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र व मंत्री दिनेश द्विवेदी ने बताया कि आगामी चुनाव सत्र 2022 - 23 हेतु सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। उक्त द्वय ने कहा की जो भी अधिवक्ता बार मेजा के सदस्य बनना चाहते हो वह 15 अगस्त तक अपना सदस्यता शुल्क जमा करें नामित हो सकते हैं इसके उपरांत आज की बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा अपनी राय और मार्गदर्शन देंगे। उक्त द्वय पदाधिकारियों ने समस्त अधिवक्ताओं से शुक्रवार दोपहर 1 बजे अधिवक्ता हाल में पहुंच कर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।