मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा ऊर्जा निगम में 15 अगस्त को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में केदार रंजन पाण्डु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत MUNPL CISF फ़ोर्स की परेड़ तथा मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। अपने संबोधन में श्री पाण्डु ने देश की स्वतंत्रता प्राप्त करने में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बात की तथा सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में मजा ऊर्जा निगम के भविष्य के कदमों के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा किया। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया और साथ ही मेधावी कर्मचारियों को सीईओ मेधावी पुरस्कार से सन्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. चिन्मयी दास, अध्क्षया (अपराजिता महिला समाज), पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ), अजित बसक, महाप्रबंधक (प्रचालन), गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (संविदा और सामग्री), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), अखिल के पी पटनायक, अपर महाप्रभंधक (मानव संसाधन) और मेजा ऊर्जा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।