विधायक मेजा ने किया ध्वजारोहण, तिरंगा यात्रा मे हुए शामिल
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मेजा मे देश भक्ति गीतों से वातावरण और गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान रहा। स्वतंत्रता दिवस पर्व के उल्लास मे सब डूबे रहे। हर तरफ देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं और रंगारंग कार्यक्रम हो रहे हैं। सोमवार को आकाश में बादलों के डेरा होने से मौसम खुशनुमा था। इससे स्वतंत्रता दिवस का उत्साह और दोगुना हो गया। स्कूल, सरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में झंडारोहण कर प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसी क्रम मे मेजा मे विधायक संदीप पटेल ने कई जगहों पर ध्वजारोहण किया और तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए। विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल हो कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बता दें कि सोमवार को 15 अगस्त को मेजा विधायक संदीप पटेल ने मेजा के समहन बलुहा गांव मे युवाओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। वहीं मेजा के डोहरिया, भरुही भरारी गांव मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद विधायक मेजा ने एच आई ए स्कूल मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल हुए। विधायक ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर सपूतों को याद करते हुए उनको नमन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मेजा मे तिरंगा यात्रा व ध्वजारोहण के दौरान विधायक संदीप पटेल ने कहा कि कुर्बानियों की बदौलत हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। आजादी के इस 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत आज उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के हर घर में तिरंगा लहरा रहा है। इस मौके पर फतेहबहादुर सिंह, विजयराज सिंह, सुरेश पटेल, गुड्डू यादव, धीरज मौर्या, प्रदीप पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।