मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विकासखंड के सलैया गांव जाने की सड़क पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गांव वालों को आने जाने मे बड़ी परेशानी होती है। उक्त रास्ता कोहड़ार लालतारा से सलैया होते हुए कचरा चौराहा और पिपरांव को जाता है। पहाड़ी इलाका होने की वजह से विभागीय अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। पिपरांव गांव निवासी एक राहगीर ने बताया कि सड़कों पर गिट्टियां उभर आई हैं और फैली हुई है। जिससे अक्सर बाइक सवार साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जगह जगह पर सड़क गड्ढों में भी तब्दील हो गई है। कचरा पहाड़ी पर क्रशर प्लांट होने की वजह से गिट्टी लदे ट्रकों का भी आवागमन लगा रहता है। जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।