Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दारोगा बनकर युवती से युवती से एक लाख रुपए ठगा, मुकदमा दर्ज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे दरोगा बनकर युवती को ठग लिया। युवती से एक लाख रुपए ठग लिए। वहीं आनलाइन ठगों ने सिपाही को ठग लिया। शंकरगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जार्जटाउन इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहती है। 10 सितंबर 2021 को उसकी मुलाकात धीरज सिंह नामक युवक से हुई। वह वर्दी में था। उसने बताया कि वह दारोगा है। इसके बाद युवती से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों में बातचीत शुरू हुई। युवती का कहना है कि कुछ दिन बाद वह उससे मिला तो काफी परेशान था। उसने पूछा तो बोला कि मां की तबीयत खराब है। इसके बाद फोन करने पर वह रोने लगा और कहा कि मां का आपरेशन करवाना है, जिसके लिए काफी रुपये लग रहे हैं। उसका दुख देखकर आनलाइन एक लाख रुपये उसके खाते में भेज दिया। युवती ने कुछ दिन बीतने के बाद जब रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। जिस पर उसने अपने एक रिश्तेदार जो पुलिस विभाग में दारोगा हैं, उनसे पूरी बात बताई। धीरज सिंह के बारे में उन्होंने महकमे में पता किया तो मालूम चला कि इस नाम का कोई दारोगा नहीं है। गहनता से जांच में पता चला कि धीरज सिंह दारोगा बनने की बात कहकर जालसाजी करता है। छह मई को उसने उसे फोन लगाकर फर्जी तरीके से रुपये ऐंठने की बात कही तो उसने नंबर बंद कर दिया। थाना प्रभारी जार्जटाउन बृजेश सिंह का कहना है कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। 

आनलाइन ठगों ने सिपाही को वाहन खरीदने के नाम पर ठगा

प्रयागराज पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज यादव को साइबर अपराधियों ने ठग लिया। आनलाइन वाहन खरीदने के चक्कर में उसने हजारों रुपये गवां दिए। नीरज ने कर्नलगंज पुलिस को बताया कि उसने आनलाइन एक वाहन देखा। उसे खरीदने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जिस पर पंजीकरण के नाम पर उससे नौ हजार रुपये आनलाइन ले लिए गए। इसके बाद वह मोबाइल नंबर बंद हो गया। कर्नलगंज पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad