मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गुरुवार को मेजा विधानसभा क्षेत्र के घूघा गांव मे प्रधानी व अछोला गांव में बीडीसी के उपचुनाव का मतदान संपन्न हुआ। घुघा प्रधानी के चुनाव में 1260 वोट में से 833 वोट पड़े जबकि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अछोला में वार्ड संख्या 1:00 से 4:00 तक प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया गया जिसमें 251 वोट पड़े और वार्ड संख्या 5:00 से 13:00 तक पंचायत भवन में मतदान हुआ जिसमें की507 बोट पड़े क्षेत्र पंचायत सदस्य का कुल टोटल 758 बोट पड़ा।