Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यमुनापार : घरेलू कलह से तंग पति-पत्नी ने बेटी समेत खाया जहरीला पदार्थ, मां-बेटी की मौत, पति की हालत गंभीर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बारा मे घरेलू कलह से तंग आकर पति पत्नी ने बेटी समेत जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे मां बेटी की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है। दंपती की दो बेटियां और हैं जो घटना के वक्त घर के बाहर मौजूद थीं। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बारा के चंद्रा गांव में रहने वाले 32 वर्षीय गोविंद पुत्र राजबहोर का अपनी पत्नी 28 वर्षीय सुनीता से अक्सर झगड़ा हो जाता था। गुरुवार सुबह भी उनके बीच कहासुनी हो गई। झगड़ा करते हुए दोनों इस कदर तैश में आ गए कि मरने मारने पर उतारू हो गए। फिर गोविंद और सुनीता ने वहां खेल रही दस माह की बच्ची अन्नू को कीटनाशक पिलाया और फिर खुद भी पी लिया। पति-पत्नी की हालत बिगड़ी तो आसपास के लोगों को पता चला। बच्ची समेत तीनों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले जाया गया जहां इलाज़ के दौरान, सुनीता और उसकी बेटी अन्नू की मौत हो गई। पति गोविंद की स्थिति नाज़ुक है। घटना की जानकारी मिली तो बारा थाने की पुलिस वहां पहुंची। मां-बेटी के शवों को सीलकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान उनकी दो और बेटियां चार साल की आसमा और दो साल की भावना घर के बाहर खेल रही थीं। वे दोनों बच तो गई लेकिन मां की मौत और पिता की हालत बिगड़ने से वे बेसहारा हो गई हैं। खबर मिली तो महिला के मायके वाले भी आ गए। सभी इस घटना से बेहद दुखी हैं। इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad