प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के दारागंज मे घर के भीतर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर के अंदर खून से लथपथ शव मिला है। दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द मुहल्ले में मंगलवार को दोपहर में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर में महिला अकेली थी। उसका पति किसी काम से शहर में निकला था। घर लौटकर आया था तो पत्नी की खून से लथपथ लाश मिली। सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बक्सी खुर्द में आसिफ सिद्दीकी अपनी पत्नी सलमा सिद्दीकी के साथ रहते हैं। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। फिलहाल पति-पत्नी अकेले रहते थे। मंगलवार की दोपहर में आसिफ किसी काम से शहर में निकले थे। दोपहर 12 बजे जब वह लौटे तो पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। यह देख वह सन्न रह गए। शोरगुल मचाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।