मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा बाजार से सरसो का तेल निकलवा कर लौट रहे एक पुरोहित को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गई और मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मेजा के अतरी अमिलिया गांव निवासी महेंद्र कुमार पांडेय (50) पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ शुक्रवार की शाम सरसों का तेल निकलवाने साइकिल से मेजा बाजार गए हुए थे। देर शाम वह बाजार से लौट रहे थे और अभी अपने गांव के समीप ही पहुंचे थे कि मेजा से मांडा रोड पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क के किनारे जा गिरे और उन्हें गंभीर चोट लगी। घटना के बाद स्वजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक पुरोहित का काम करते थे।