लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी बीते साढ़े तीन वर्षों से निलंबित हैं। तब से उन्हें घर बैठे आधा वेतन मिल रहा है और वर्तमान में वह पंजाब में वैज्ञानिक विधि से खेती कर रहे हैं। गाने के शौकीन इस अधिकारी का समय-समय पर गाना भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। वहीं, जांच में सहयोग न करने पर शासन अब उन्हें बर्खास्त करने पर विचार कर रहा है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी जसवीर सिंह हैं। उन्हें उप्र. पुलिस आचरण नियमावली के उल्लंघन में 14 फरवरी, 2019 को निलंबित किया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई थी। आरोप है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच अधिकारी ने कई बार बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि निलंबन के बाद से जसवीर ने अपनी बहाली का प्रयास भी नहीं किया। न ही अपने निलंबन के विरोध में मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव के यहां अपील की। ऐसे में अब उन्हें बर्खास्त करने पर विचार किया जा रहा है।