प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार के शंकरगढ़ बिजली घर पहुंच कर मुख्य अभियंता ने जांच किया। मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था की जांच के लिए अलग-अलग उपकेंद्रों का दौरा शुरू किया है। इस क्रम में उन्होंने मातहतों के साथ शंकरगढ़ 132 केवी उपकेंद्र का दौरा किया। यहां बिजली घर पर आपूर्ति के लिए लगाए गए उपकरण, केबिल आदि की जांच की। बिजली घर परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए ताकि बरसात में घास-फूस और झाड़ियों की वजह से शार्ट सर्किट की समस्या खड़ी न हो। मुख्य अभियंता ने पावर हाउस से आपूर्ति किए जाने वाली बिजली का रोस्टर भी परखा और कर्मचारियों की उपस्थिति, मेंटीनेंस रजिस्टर की जांच की।