मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गर्भवती महिलाओं की हर तरह की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनको मांडा सीएचसी में फल व बिस्कुट देकर विदा किया गया।
शुक्रवार को मांडा सीएचसी में अधीक्षक डाक्टर एपी यादव व महिला डाक्टर शैलजा विज्ञानी मिश्रा ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको आवश्यक सलाह दी । मौजूद तमाम गर्भवती महिलाओं में फल व बिस्कुट का भी वितरण किया गया। इस दौरान सभी एएनएम, कुछ आशा बहू व दर्जनों गर्भवती महिलाएं एकत्रित रहीं। गर्भवती महिलाओं को एहतियात बरतने की भी सलाह दी गयी ।