मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बाइक रिपेयरिंग की दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर दुकान में रखा हजारों का उपकरण, मोबिल व सामान चुरा ले गये । पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत गरेथा गाँव निवासी दारा अली प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर गरेथा गाँव के सामने शैलेंद्र तिवारी के किराये के मकान में बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात अज्ञात चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा एयर मशीन, वाशिंग मशीन, एयर टंकी, बाइक रिपेयरिंग पार्ट, मोबिल, रिंच आदि उठा ले गये । शुक्रवार सुबह दारा को ताला टूटने की जानकारी हुई, तो दुकान पर पहुँच कर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दिया । सूचना पर दिघिया चौकी पुलिस मौके पर पहुँच पीड़ित के तहरीर पर मामले की जांच कर वापस लौट गयी । तहरीर में दुकानदार ने एक नशेड़ी पर शक व्यक्त किया है।