मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। न्याय पंचायत मझगवां में परिषदीय विद्यालय के बच्चों का न्याय पंचायत स्तरीय खेल का आयोजन संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मांडा रहे ।अध्यक्षता रमेश कुमार पटेल ग्राम प्रधान ने किया ।
शुक्रवार को कार्यक्रम के आयोजन इंचार्ज प्रधानाध्यापक यूपीएस मझिगवां नरेश कुमार ने किया । न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शामिल छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी । खंड शिक्षा अधिकारी एवं मौजूद तमाम गणमान्य नागरिकों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में न्याय पंचायत मझगवां के सभी विद्यालयों के अध्यापक विपिन मिश्रा, विकास मिश्रा, आकाशदीप सिंह, राजेश , संजीव कुमार, बंसीलाल , मोहम्मद, बृजेश द्विवेदी, छवि लाल सिंह, अरविंद मिश्रा, प्रभात यादव, राहुल पांडे, संतोष कुमार, रामजतन शुक्ला, साहित्य प्रकाश यादव, भीम सिंह, अभिषेक लाल आदि अध्यापकों के अलावा लेखपाल प्रमोद पांडेय भी मौजूद रहे।