मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडाखास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई कार्यक्रम में लाभार्थियों को फल आदि देकर एहतियात के उपाय बताये गये ।
मंगलवार को मांडाखास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों को फल आदि देकर उनको एहतियात बरतने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सोहर आदि लोकगीत भी हुए । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शाना बेगम, गायत्री, सुषमा गुप्ता, ऊषा कुशवाहा, प्रीती प्रजापति व सहायिका सुशीला देवी, अनीता देवी, सीता गौड़, गीता देवी सहित सभी कार्यकर्ती व सहायिका मौजूद रहीं। कुल 40 लाभार्थियों को फल देकर, खान पान एवं डायट प्लान की जानकारी दी गई। गोद भराई कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों में काफी उत्साह रहा ।