मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। परिवहन निगम की खड़ी बस से एक ट्रक भिड़ गयी । तेज भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी ।घआयल ट्रक सह चालक का इलाज एक अस्पताल में जारी है ।
सोमवार देर रात घटना मिर्जापुर प्रयागराज राजमार्ग पर घटित हुई ।ट्रक चालक रविशंकर यादव 34 पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम मिश्रपुर , थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर सह चालक महेंद्र यादव निवासी रामपुर हंसवार, थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर ट्रक में बालू लादकर प्रयागराज ले गए थे, सोमवार रात दो बजे प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर कुखुड़ी गांव के सामने सड़क किनारे खड़ी परिवहन निगम की बस से ट्रक भिड़ गई, चालक रविशंकर की मौके पर ही मौत हो गई और सह चालक महेंद्र यादव बुरी तरह घायल हो गये । सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह व पुलिस कर्मियों ने घायल को इलाज हेतु मांडा सीएचसी भेजा, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद शहर भेजा गया । ट्रक चालक का शव अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एसआरयन प्रयागराज भेजा । घटना की जानकारी पर परिजन भी रोते बिलखते मांडा पहुंचे।