मांडा खास गणेशोत्सव पंडाल में रात भर तिवारी बंधुओं के होते रहे भजन
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। गणेशोत्सव के आखिरी दिन गुरुवार रात लगाये गये विभिन्न बाजारों के पंडालों में आरती के बाद देर रात तक भजन कीर्तन होते रहे । गणपति बप्पा के नारों से पंडाल गूंजते रहे ।
गणेशोत्सव के आखिरी दिन मांडा खास में लगाये गये गणेशोत्सव पंडाल में यमुनापार के लोकगायक सुजीत मंजीत तिवारी बंधुओं का देर रात तक भजन, कीर्तन व लोकगीत हुआ, जिसमें पूरा पंडाल गणपति बप्पा के नारों से गूंजता रहा । आयोजन समिति के पदाधिकारियों व युवाशक्ति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की देखरेख की । संचालन प्रिय दर्शन पांडेय व आरती पंडित सुनील पांडेय ने कराया।
इसी तरह भारतगंज कस्बे के गणेशोत्सव पंडाल में देर रात तक आरती के बाद भजन, कीर्तन में सैकड़ों भक्त गणपति की जयजयकार करते रहे ।