मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में लगाये गये गणेश प्रतिमाओं का शनिवार को तालाबों में ही विसर्जन होगा ।
जानकारी इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने दी कि मांडा क्षेत्र के चिलबिला, मांडा खास व भारतगंज कस्बे में गणेशोत्सव के लिए गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गयी थी । नौ दिन भजन कीर्तन, पूजन के बाद प्रतिमाओं का शनिवार को स्थानीय राजापुर रानी के तालाब में ही विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन की हर तरह की प्रशासनिक तैयारी की जा चुकी है तथा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगायी जा चुकी । हर हाल में विसर्जन तालाब में ही होना निश्चित किया गया है , जिस पर आयोजकों ने भी सहमति दे दी है ।