मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के पास आम रास्ते पर अवैध कब्जे और बरसाती पानी का निकास न होने सड़क पर जलजमाव से छात्रों को विद्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
भारतगंज कस्बा और मांडा खास बाजार के मध्य महुआरी खुर्द गाँव में स्थित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के पास आम रास्ते पर अवैध कब्जे, सड़क पर भैंस पालन व बरसाती पानी का निकास न होने से विद्यालय का आम रास्ता जलमग्न है । इसी रास्ते से भारतगंज कस्बे के तमाम छात्रों का आना जाना है । छात्रों के अलावा राहगीर भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। तमाम छात्रों, अभिभावकों व राहगीरों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से महुआरी खुर्द गाँव के रास्तों से जलजमाव खत्म कराने की अपील की है, क्योंकि बरसात में महुआरी खुर्द ग्राम पंचायत के अधिकतर मकान बरसाती पानी से घिर जाते हैं।