मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के सभागार में भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन संघर्षपूर्ण रहा उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के एक एक शब्द को सुनकर उस पर अमल करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। प्रधानमंत्री ने देश को आज उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नही किया। इस मौके पर आसुतोष मिश्र,पंकज राव,अजय यादव,श्री कृष्ण मौर्य, विजय शुक्ल और
सूरज शुक्ला आदि मौजूद रहे।