मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रविवार को होमगार्ड कंपनी नंबर 29 कोरांव द्वारा ग्राम बसहरा में जिला कमांडेंट सर्वेश कुमार त्रिपाठी प्लाटून कमांडर होमगार्ड्स की अध्यक्षता व ईओ बृजराज सिंह के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमणि कोल विधायक कोरांव और विशिष्ट अतिथि ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी रहे। विधायक ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है और बिना श्रृंगार के मनुष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।वृक्ष केवल हरियाली ही नही हमे जीवन भी प्रदान करती है।जीवों को भोजन प्रदान करते हैं।उन्होंने होमगार्ड्स के द्वारा समाज में किए जाने वाले कार्यों को बताया तथा राज्य से मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की बात कही।विशिष्ट अतिथि रामाशंकर त्रिपाठी द्वारा होमगार्ड जवानों को उनके कर्तव्य निष्ठा को याद दिलाते हुए उनकी समाज में महत्वपूर्ण भूमिका के विषय में बताया तथा उनके उज्जवल भविष्य तथा सरकार द्वारा सरकारी सुविधाओं में बढ़ोतरी के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष नरसिंह केसरी, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, पीआरओ रामाश्रय शुक्ला, जिला अध्यक्ष भगवान द्विवेदी आदि मौजूद रहे।