प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज आएंगे। वह कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर के प्रीतमनगर स्थित आवास पर उनके दिवंगत पिता के त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की आरंभिक सूचना जिला प्रशासन को मिल गई है। सीएम का हेलीकॉप्टर शनिवार की दोपहर एक बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहां से वह सड़क मार्ग से होकर सांसद आवास पहुंचेंगे। सीएम के सुरक्षाकर्मी शुक्रवार को ही आ जाएंगे।