मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर स्थित विंध्याचल में नवरात्र मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मिर्जापुर स्थित विंध्याचल का नवरात्र मेला 25/26 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। डीएम ने विंध्याचल स्थित प्रशासनिक कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी कर ली है। नवरात्र मेला को लेकर तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बार विदेशी फूलों से मां का दरबार सजाया जाएगा। विंध्याचल धाम जाने के लिए हर 30 मिनट पर रोडवेज बस मिलेगी।
बता दें कि, शारदीय नवरात्र के मौके यूपी रोडवेज ने विंध्याचल की राह आसान कर दी है। रोडवेज के प्रयागराज रीजन द्वारा नवरात्र के मौके पर विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर बस चलाने का निर्णय लिया गया है। बसों का संचालन 26 सितंबर से शुरू हो जाएगा। चार अक्तूबर तक नवरात्र के मौके पर प्रयागराज से हर आधे घंटे पर श्रद्धालुओं को विंध्याचल के लिए बस मिलेगी।
रोडवेज ने इसके लिए कुल 195 बसों का इंतजाम किया है। इसमें से 130 बसें प्रयागराज रीजन से चलेंगी, जबकि 65 बसें वाराणसी क्षेत्र की रहेंगी। प्रयागराज स्थित जीरो रोड से बसों का संचालन सुबह पांच बजे से होगा। यहां कुल 50 बसों का आवंटन किया गया है। रात 12 बजे तक बसें हर आधे घंटे पर मिलेंगी। अगर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है तो रात भर बसें चलाई जा सकती हैं। 25 बसों को यहां रिजर्व भी रखा गया है।