प्रयागराज (राजेश सिंह)। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी आज शनिवार को प्रयागराज में हैं। वह श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी मेें आयोजित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की प्रथम पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने आए हैं।उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि पवित्र आत्मा थे उनके खिलाफ जिसने भी बुरा किया है ईश्वर उसे दंड देगा। वह साक्षात दिख रहा है। श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी खारिज होने पर कहा कि कोर्ट का फैसला सराहनीय है। कुछ लोग श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में विवाद खड़ा करना चाहते हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि से पहले आनंद गिरि को जमानत मिल जाएगी। अगर जमानत मिलती तो उससे स्थिति खराब होती, परंतु कोर्ट ने सबूतों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय दिया है।