लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। गणपति बप्पा को विसर्जित करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दस दिन तक पूजा पंडालों में धूम गणपति बप्पा की धूम रही। बता दें कि बारा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम देवरा लोनी सहित कई गांवों में ग्राम वासियों के सहयोग से गणेश चतुर्थी पर भव्य तरीके से पूजा पंडाल सजाकर गणपति बप्पा की प्रतिमा रखकर वैदिक रीत रिवाज से पूजा पाठ का आयोजन किया गया। शनिवार को अनंत चतुर्दशी को 11 वें दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन में ग्रामवासियों द्वारा डीजे साउंड व गाजे बाजे के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जिसमें महिलाओं, युवाओं ने अपने आराध्य देव की विदाई में नाचते गाते दिखे। 'गणपति बप्पा मोरिया' 'अगले बरस तू फिर से आना' के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। इसी क्रम में युवाओं द्वारा मटकी फोड़ने का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छोटू वर्मा, विमल यादव, फूलचंद यादव, अंकित यादव, महेश यादव, जयप्रकाश यादव, बाबू जी यादव, सोनू यादव, सनी वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी पांच किलोमीटर नाचते गाते नदी में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया।