मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के बंधवा गांव मे नशेड़ियों द्वारा छोटी छोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मेजा के बंधवा गांव निवासी शिवसागर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरे घर के पास सामने मकान बनाने के काम आने वाला पीलर का फार्मा कालम चोरों ने पार कर दिया। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं गांव में नशेड़ियों द्वारा छोटी छोटी चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है। शिवसागर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।