मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर रविवार को जहां क्षेत्र के गंगा घाटों पर पितरों को पिंडदान करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा वहीं बाबा बोलन नाथ धाम में सैकड़ों लोगों ने पवित्र सरोवर में स्नान किया और अपने पितरों का श्राद्ध तर्पण एवं पिण्डदान किया। पिछले 15 दिन से चल रहे पितृपक्ष का आज अंतिम दिन था। इसलिए क्षेत्र के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में बोलन धाम स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर अपने पितरों को तर्पण किया।
मान्यता है कि पितरों के तर्पण के बिना उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलती। इसीलिए पितृ अमावस्या के दिन गंगा घाटों के अलावा स्थानीय तौर पर पास स्थित पवित्र स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच जाती है।रविवार को भी लोगों ने अपने पितरों की स्मृति में पिण्डदान किया, तो वहीं कथा का श्रवण करके गरीबों व पंडितों में सामर्थ्य के अनुसार दान किया। कस्बे के पंडित भानु पांडेय और हीरालाल पांडेय ने बताया कि पितृ अमावस्या के दिन भारी संख्या में श्रद्धालु एतिहासिक स्थल बाबा बोलन नाथ धाम पर पहुंचते हैं और अपने पितरों के लिए पवित्र सरोवर में पिण्डदान और स्नान करते हैं।