करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना क्षेत्र के गंधियावं गांव मे प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप की चपेट मे आने से मासूम की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के गंधियावं गांव निवासी विजय यादव का छः वर्षीय बेटा शिवम यादव घर के बाहर सड़क के किनारे खेल रहा था कि तेज रफ्तार जा रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह, चौकी प्रभारी भीरपुर राम बहादुर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।