मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश कुमार मौर्य)। इलाके के रामनगर गंसियारी निवासी विनीत मौर्य पहले ही प्रयास में नीट यूजी 2022 की परीक्षा में सफलता हासिल की ।जो की आल इंडिया नीट परीक्षा में 720 में 655 अंक हासिल कर 3669 रैक प्राप्त किया ।और पिछड़ा वर्ग में 1166 रैंक प्राप्त किए । यह सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया , जिससे सोशल मीडिया तथा अन्य तरीकों से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । विनीत मौर्य हाई स्कूल एलडीसी कॉलेज सोरांव 2016 में 72 % तथा इंटरमीडिएट शिवगंगा इंटर कॉलेज फाफामऊ 58 %परसेंट पाकर सफलता हासिल की थी । और इंग्लिश मीडियम का छात्र रहकर परिश्रम करते रहे । बताया जाता है कि विनीत मौर्य के पिता श्रीचंद्र मौर्य खेती बाड़ी करके बच्चों का पालन पोषण करते हैं तथा मेहनत से बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । माता सुरेमा देवी गृहणी है । विनीत कुमार तीन भाई में सबसे छोटे हैं । तथा छह बहनों में दो बहनों से छोटे तथा चार बहनों से बड़े है । बात चीत के दौरान विनीत मौर्य ने बताया कि सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन तथा श्रेष्ठ जनों का आशीर्वाद है ।