मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव): डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में विभिन्न श्रृंखलाओं में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र 2022-23 की सब जूनियर बालकों की " वालीबाल लीग प्रतियोगिता " आगामी 11 सितंबर से प्रारंभ होने जा रही है। प्रथम श्रृंखला स्थानीय बरहा कलां स्थित सरदार पटेल क्लब के क्रीड़ांगन में 11 सितंबर 2022 दिन रविवार को प्रातः10 बजे से शुरू होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीवीए प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को आधार कार्ड के साथ-साथ जन्मतिथि का मूल प्रमाण पत्र भी साथ में लाना अनिवार्य है।