नैनी, प्रयागराज (मनोज तिवारी)। मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में पांचवीं जिला कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव श्री भारत भूषण वार्ष्णेय जी रहे, उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री एस. के. मिश्रा जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सदैव छात्रों के विकास हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते रहेंगे।