Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इविवि के छात्र ने किया आत्‍मदाह का प्रयास, फीस वृद्धि के विरोध मे रास्‍ताजाम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आंदोलन अब आत्‍मघाती रूप लेने लगा है। इस आंदोलन में शामिल छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में एक छात्र ने आज सोमवार को विश्‍वविद्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। आदर्श भदोरिया नामक इस छात्र ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। इससे छात्र संघ परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। चौकी प्रभारी युनिवर्सिटी विनय कुमार सिंह ने मिट्टी का तेल छिड़क चुके आदर्श भदौरिया को किसी तरह से पकड़ा और आग लगाने से रोका। चौकी प्रभारी की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई। मिट्टी का तेल छिड़क रहे युवक को पकड़ कर बचाने के चक्कर मे वह खुद तेल से तरबतर हो गए।

SV News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर जारी आंदोलन में शामिल आदर्श भदोरिया ने करीब 12:50 पर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। इस घटना के बाद छात्र भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने बाहर निकल कर सड़क जाम करने की कोशिश की पर पुलिस ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। परिसर में हालात तनावपूर्ण है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान परिसर को घेरे हुए हैं। सीओ कर्नलगंज ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हालात की जानकारी देते हुए मौके पर आने का अनुरोध किया है। इसके बाद परिसर को पुलिस की छावनी में बदल दिया गया। 100 से अधिक पुलिस के जवान और अधिकारी छात्रसंघ भवन परिसर में जमे हुए हैं। परिसर का माहौल काफी तनावपूर्ण है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को छात्रों ने छात्र संघ भवन की ओर बने द्वार को तोड़ दिया था। इस मामले में चीफ प्राक्टर की तहरीर के बाद 15 नामजद और 100 अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके घरों पर छापेमारी कर रही थी। उसी दौरान पुलिस आदर्श भदोरिया नाम के छात्र के घर भी पूछताछ के लिए गई थी। आदर्श भदोरिया का आरोप है पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों को धमकाया और इससे वे काफी आहत है। ऐसे में चेतावनी दी थी कि सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन से वार्ता करने नहीं पहुंचेंगे तो वह आत्मदाह कर लेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने एसपी सिटी को आने के लिए कुछ और वक्‍त दिया है। छात्र की चेतावनी के बाद हड़कंप मच गया। सुबह से ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर बने अनशन स्थल पर छात्रों की भीड़ माननीय शुरू हो गई। पुलिस भी सुबह 10 बजे से ही परिसर में तैनात है। सीओ कर्नलगंज और इंस्पेक्टर कर्नलगंज सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर जमे हुए हैं। वहीं छात्र फीस वृद्धि के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad