शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज बांदा एनएच 35 हाईवे पर शनिवार को सुबह लगभग 9:00 बजे के समय बेनीपुर शिवराजपुर स्थित छितानी महाराज के पेट्रोल पंप के सामने सिलिका सैंड का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर और बोलेरो में जोरदार टक्कर होने से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और बोलेरो में सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार अतर्रा से प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे घायलों में रामप्यारी पत्नी राजेंद्र प्रसाद पांडे निवासी अतर्रा बांदा गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल सतगुरु में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है बाकी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई।