बारा, प्रयागराज (अमर सिंह निषाद)। तहसील दिवस में फरियादियों की नहीं की जा रही है समस्या का समाधान। आज तहसील प्रांगण में होने वाले समाधान दिवस में फरियादियों की लगी रही लम्बी लाइन कुछ फरियादियों से जानकारी लेने पर पता चला कि हम लोग समाधान दिवस में आते हैं अधिकारी प्रार्थना पत्र लेकर आश्वासन देकर प्रार्थना पत्र ले लेते हैं। अगर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने हर तहसील व थाना प्रांगण में प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया है लेकिन तब भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से नहीं की जा रही है प्रार्थना पत्रों का समाधान। वही आज एक ऐसा मामला आया जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने कानून गो और लेरवपाल के खिलाफ पैमाइश ना करवाने व रिपोर्ट न लगाने की एसडीएम से की शिकायत। कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कानून गो व लेखपाल करवा रहे हैं अवैध कब्जा मौके पर उपस्थित रहे उप जिलाधिकारी बारा शुभम कुमार यादव, तहसीलदार गणेश शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी बारा संतलाल सरोज ,वीडियो जसरा सपना अवस्थी, विधायक प्रतिनिधि श्यामू निषाद ,व चारों थाना प्रभारी मौजूद रहे।