मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एन्ड कॉलेज गोसौरा कलां द्वारा हिन्दी पखवाड़े के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने नाटक, गीत, कला, निबंध, वाद- विवाद प्रतियोगिता आदि में प्रतिभाग कर हिन्दी की महत्ता का बखान कर हिन्दी दिवस पखवाड़े को बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
विद्यालय की प्रबंधक डॉ.स्वतंत्र मिश्रा ने छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना मातृभाषा के साहित्य भी वीरान रहेगा, हिन्दी रहेगी तभी हिन्दुस्तान रहेगा।
पूरे विश्व में लगभग 6500 भाषाएं 19500 बोलियां तथा 121 राज्य भाषाएँ है,पर हमारे लिए यह गौरव की बात है की विश्व में हिन्दी को तीसरा और भारत में दूसरा स्थान प्राप्त है। हम सभी का यह कर्तव्य है की इसको दूसरे स्थान से हिन्दी को पहले स्थान पर पहुँचा कर इसको राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी काव्य पाठ और व्याख्यान के माध्यम से बच्चों को हिन्दी के महत्व को बताया।
कार्यक्रम में बलराम पाण्डेय, श्रीराम पाण्डेय, विशाखा कुमार, दीक्षा, सविता, सुमैया, रश्मि , अंशिका, अमित बाजपेयी, सिन्धुजा, सृजन मिश्रा, अंकुर, अभ्यंत सिंह, शुभम केसरवानी, हिमांशु, नीतीश, संध्या सिंह, वैशाली गुप्ता, जुनेरिया, शैला, अरुण दुबे, योगेश दुबे एवं समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।