Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कितने मोटे हो गए हो.. ड्यूटी कैसे करते हो? थानेदारी चलानी हो तो मोटापा कम करो : पुलिस आयुक्त

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। कितने मोटे हो गए हो... थानेदारी कैसे करते हो? सैल्यूट करके दिखाओ... यह बातें शहर के नए पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर थानेदारों के इंटरव्यू के दौरान पूछ रहे हैं। जोन के थाने को तय कर कुछ देर पहले ही सूचना देकर पुलिस आयुक्त पहुंचते हैं। इससे प्रभारी निरीक्षकों में हड़कंप मचा रहता है। इस इंटरव्यू के बाद राजधानी के पुलिस अमले में बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। राजधानी में कुछ दिनों पहले तैनात हुए पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर धीमें-धीमें अपनी फॉर्म में आते दिख रहे हैं। तैनाती के बाद से ही यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता से लेते हुए शहर की पुलिसिंग को जान रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आयुक्त शहर के थानों के प्रभारी निरीक्षकों के इंटरव्यू ले रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शहर में जोन तय करने के बाद एक-एक कर सभी प्रभारी निरीक्षकों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। इस दौरान सैल्यूट तक करवाया जा रहा है। इंटरव्यू के दौरान थानेदारों से सवाल किया गया कि मोटे हो गए हो, आखिर थानेदारी कैसे करते हो? जल्द ही मोटापा कम करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में संभावना यही है कि नए पुलिस आयुक्त के मानकों पर जो खरा उतरेगा उसकी ही थानेदारी बचेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जो प्रभारी निरीक्षक इंटरव्यू दे चुका है, वह परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जिसने अभी तक नहीं दिया है। वह इंटरव्यू देने का इंतजार कर रहे हैं। 

इंटरव्यू में पूछ रहे पांच सवाल

1 : पहले कहां-कहां तैनात रहे हो?
2 : पोस्टिंग के दौरान अधिकारी कौन था?
3 : कितनी पढ़ाई की है?
4 : वर्दी सही करो अपनी...
5 : सैल्यूट करके दिखाओ...
6 : मोटापा कम करो...

तीन जोन में हो चुके हैं इंटरव्यू

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजधानी के तीन जोन में पुलिस आयुक्त इंटरव्यू ले चुके हैं। इसमें पूर्वी, मध्य व उत्तरी जोन शामिल हैं। शेष बचे दोनों जोन में इंटरव्यू चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad