प्रयागराज (राजेश)। प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट के आसपास बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने वालों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। अवैध निर्माण की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पीडीए की ओर से की जाएगी। 200 से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है और फिर जल्द ही इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस क्षेत्र में 500 से अधिक मकान तैयार हैं जो बिना मानचित्र पास कराए बनाए गए हैं। इसमें 100 से अधिक मकान ऐसे हैं जो दो से तीन मंजिला बने हुए हैं। पीडीए के विशेष कार्य अधिकारी अभिनवरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि अलग-अलग तिथियों पर भवनों को ढहाया जाएगा। चिह्नांकन की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों में शुरू हो सकती है। बताया कि कई बड़ी संख्या में भू माफिया और बिल्डरों ने बिना लेआउट पास कराए प्लाटिंग किया है। उसे भी जल्द ढहाया जाएगा। प्रयागराज से कौशांबी मार्ग झलवा की ओर फोर लेन किया जाना है। पीडीए और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी भवनों को तोड़ा जाएगा। सड़क के किनारे बने भवनों में जल्द ही लाल निशान लगाया जाएगा।