Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रखा पुर्ण विश्राम दिवस

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर पुर्ण विश्राम दिवस रखा। सभी कार्यों को ठप कर गेट पर बैठकर पुर्ण विश्राम दिवस मनाया। बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं की मांग है कि पालिसीधारक का बोनस बढ़ाओ, लोन ओर विलम्ब शुल्क मे ब्याज दर कम करो कम करो, जी एस टी हटाओ, श्रेणीबद्ध सजा करनी होगी, अभिकर्ताओं के लिए वेलफेयर फण्ड बनाओ, अभिकर्ताओं की ग्रेजुयटी बढ़ाओ, अभिकर्ताओं का टर्म इंश्योरेंस बढ़ाओ, अभिकर्ताओं के लिए न्याय और प्रतिष्ठा चाहिए, लियाफी जॉइन्ट एक्शन कमेटी जिंदाबाद जिन्दाबाद, सभी अभिकर्ताओं के लिए ग्रुप मेडिक्लेम सुविधा हो, अंशदायी भविष्य निधि योजना लागू करो, अभिकर्ताओं के लिए पेंशन योजना हम मांगते, अभिकर्ता एकता जिन्दाबाद, सीएलआईए चेनल को डेवलप करो की मांग करते हुए नारे लगाए। अभिकर्ताओं ने पुर्ण विश्राम दिवस पर गेट पर बैठकर मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर वरिष्ठ अभिकर्ता अशोक मिश्रा, शिव शंकर यादव, विक्रमादित्य यादव, शिवदास गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, अरविंद कुमार, जयपाल, वंशमणि मिश्रा, रामआसरे निषाद, शिवबाबू पटेल, हरिलाल निषाद, वीरेंद्र कुमार यादव, पुष्पराज सिंह, कृपा शंकर यादव सहित अभिकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad