भगवत् प्रेमी, उक्त अवसर का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को कृतार्थ करें : नित्यानंद उपाध्याय
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मेजारोड स्थित श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर पांती मे 55 वाँ वार्षिक नौ दिवसीय विराट मानस सत्संग समारोह का आयोजन सात अक्टूबर से शुरू होगा। कथा का समय शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। मानस सत्संग समारोह मे जगद्गुरू रामानन्दाचार्य कामगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम, जगद्गुरू रामानुजाचार्य प्रयाग पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज अलोपी बाग प्रयागराज, संत राजीवलोचनदास जी चित्रकूट धाम, पं० रामगोपाल तिवारी जी 'मानस रत्न' बाँदा, श्री कृष्ण मुरारी जी शास्त्री 'बालव्यास' प्रयागराज, श्रीमती नीलम शास्त्री जी वाराणसी, डा० रामसूरत रामायणी जी, वाराणसी कथा करेंगे। मानस सत्संग समारोह सात अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार तक चलेगा। श्री सिद्ध हनुमान मानस मंदिर मे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक श्री रामचरितमानस महापुराण का नवान्ह पाठ एवं प्रसाद वितरण होगा। भगवत् प्रेमी, उक्त अवसर का लाभ उठाते हुए अपने जीवन को कृतार्थ करें। उक्त आशय की जानकारी मानस प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी ईं नित्यानंद उपाध्याय ने दी है।