मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने आफिस के गेट के सामने बैठकर मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन किया। बता दें कि सोमवार को अभिकर्ता केंद्रीय संगठन लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया। अभिकर्ताओं का कहना है कि आंदोलन और कार्य का बहिष्कार अभिकर्ता हित और पॉलिसी धारकों के हित मे की गई। एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय शाखा मेजारोड के समक्ष शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन एलआईसी इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लियाफी मेजारोड शाखा के नेतृत्व में किया गया।
मेजारोड शाखा के अशोक मिश्रा (जेडएमसीएलआईए) व अश्विनी कुमार मिश्रा (सीएलआईए) ने बताया कि आंदोलन व कार्य बहिष्कार पॉलिसी धारकों के बोनस को बढ़ाने, लोन और विलंब शुल्क में ब्याज दर कम करने, जीएसटी को प्रीमियम से पूरी तरह से हटाने, सभी अभीकर्ताओं के वेलफेयर फंड व ग्रेच्युटी को बढ़ाने, टर्म इंश्योरेंस कि राषि को बढ़ाने, सभी अभिकर्ताओं के लिए मेडिक्लेम की सुविधा, अंशदाई भविष्य निधि योजना व पेंशन योजना जैसी प्रमुख मांगों को लेकर किया जा रहा है। इस दौरान सभी अभिकर्ताओं ने एलआईसी ऑफिस मेजारोड के मुख्य गेट के सामने नारेबाजी की। इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह यादव (जेडएमसीएलआईए), राम आसरे निषाद, शिवबाबू पटेल (एमडीआर), राकेश शर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, छोटेलाल निषाद सहित भारतीय जीवन बीमा निगम के कई लोग मौजूद रहे।