प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग की घर के सामने स्थित तालाब में शव उतराता पाया गया। चेहरे पर काफी चोट होने के कारण खून बह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले में छानबीन शुरू कर दी। तालाब के किनारे वृद्ध का चप्पल व टार्च मिला। डाग स्क्वायड टीम ने भी जांच-पड़ताल की। खोजी कुत्ता घटनास्थल से दुकान तक गया फिर वहीं रुक गया। सराय इनायत थाना क्षेत्र में जमुनीपुर गांव के मजरा सोतापुर गांव निवासी 65 वर्षीय नरेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते थे। शनिवार की रात वह घर से कुछ दूर दुकान पर सामान लेने के लिए गए थे। उनके साथ भाेजन करने के लिए घरवाले इंतजार कर रहे थे। हालांकि जब वे काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो घरवाले परेशान हो गए। उन्होंने दुकानदार को फोन किया तो पता चला कि नरेंद्र वहां से सामान लेकर काफी पहले ही चले गए हैं। परेशान घरवालों ने नरेंद्र की खोजबीन शुरू की। वे गांव में उठते-बैठते थे, वहां जाकर पता किया लेकिन कुछ जानकारी न हो सकी। देर रात घरवाले निकट स्थित तालाब की ओर गए तो नरेंद्र श्रीवास्तव का चप्पल और टार्च किनारे पड़ा मिला। तालाब में उनका शव उतराया दिखा। तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव को बाहर निकाला गया तो चेहरे पर चोट के निशान थे और खून बह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। नरेंद्र की पांच बेटियां और एक बेटा है। उनके साथ ही पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पट्टीदारों पर शक जताया है। इस संबंध में सराय इनायत थाने के एसओ सुशील कुमार दुबे का कहना है कि शव मिला है। चेहरे पर खरोच जैसा चोट है। शव पानी में तीन घंटे रहा, इससे कीडें भी खरोच कर सकते हैं। तहरीर अज्ञात के खिलाफ दी गई है।चप्पल व टार्च तालाब में ही पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।