प्रयागराज (राजेश सिंह)। गोरखपुर से प्रेमिका के साथ भागकर आए आरिफ अंसारी की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। आरिफ के परिवार के लोगों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्हाेंने युवती को ही जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस बारीकी से इस मामले की पड़ताल कर रही है। उधर दो डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। मौत की सही वजह सामने न आने पर बिसरा प्रिजर्व कर लिया। गोरखपुर से पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की। गोरखपुर निवासी आरिफ अंसारी एक निजी अस्पताल में काम करता था। 29 अगस्त को उसी अस्पताल में काम करने वाली युवती के साथ वह भाग गया था। युवती के परिवार के लोगों ने गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाने में आरिफ समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमी युगल प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाई कोर्ट के सामने स्थित एक लाज में कमरा नंबर 111 में ठहरे थे। गुरुवार सुबह आरिफ कमरे में मृत मिला था। उसकी प्रेमिका ने बताया कि बेहोशी का इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई। आरिफ के चाचा कई लोगों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे। बाद में आरिफ के पिता भी आए। युवती पर हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गोरखपुर चले गए। इस मामले में गोरखपुर पुलिस प्रयागराज पहुंची और सिविल लाइंस थाने में युवती से पूछताछ की। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि युवती का कलमबंद बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।