![]() |
SV News: हिमांशु शेखर उपाध्याय |
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय होंगे। हिमांशु वर्तमान सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा का स्थान लेंगे। डा. शिवम को प्रयागराज मंडल में सीनियर डीओएम कोआपरेटिंग बनाया गया। उस पद पर एसके शुक्ला की तैनाती थी। उन्हें अब एनसीआर मुख्यालय भेजा गया है, लेकिन वहां उनकी क्या जिम्मेदारी होगी अभी वह तय नहीं है। हिमांशु शेखर उपाध्याय वर्ष 2007 बैच के आईआरटीएस हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अमरनाथ झा छात्रावास में ही रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई की। यूपीपीसीएस 2003 की परीक्षा में उनकी चौथी रैंक आई थी। एनसीआर के आगरा, झांसी मंडल में भी वह तमाम महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उधर वर्ष 2011 बैच के आईआरटीएस डा. शिवम शर्मा जिन्होंने मई 2021 में सीपीआरओ का चार्ज लिया था, उनका कार्यकाल ढेरों उपलब्धियों भरा रहा।
![]() |
SV News: डॉ शिवम शर्मा |
सोशल मीडिया पर बढ़े फॉलोवर्स
इनके कार्यकाल में एनसीआर के ट्विटर पर 75 हजार एवं सोशल मीडिया के एक अन्य प्लेटफार्म कू पर 10 हजार से ज्यादा फालोवर्स हो गए। मीडिया प्लानिंग में पारदर्शिता लाने के लिए उन्होंने अभी हाल ही में एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है। उसकी लॉचिंग जल्द ही हो सकती है। आजादी के अमृत महोत्सव में भी जंक्शन पर लगाई गई गुमनाम शहीदों की वीथिका पीएम मोदी के मन की बात में दिखाई गई थी। इसकी रेलवे बोर्ड स्तर तक से सराहना हुई।