मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गुरुवार को मेजा पुलिस ने गोहत्या के दो और दहेज हत्या के एक फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक मेजा धीरेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश पांडेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी मेजा विमल कुमार मिश्र के पर्यवेक्षण में मय हमराह पुलिस बल उ0नि0 इन्द्रजीत यादव द्वारा गुरुवार को ग्राम टुडियार से मु0अ0स0 544/22 धारा 498ए / 304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना मेजा के वांछित अभियुक्त मेजा थाना के तुड़ीहार निवासी रमेश कुमार पटेल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसी क्रम में मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण को मेजा रोड चौराहे से मु0अ0स0 130/22 धारा 3/5/8 गौ हत्या नि0 अधि० उ०प्र० व 11(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता नि) अधि() थाना मेजा के फरार चल रहे बढ़ता निवासी देशराज सिंह पुत्र विजय सिंह और जेवनिया निवासी बबलू उर्फ मोहन यादव पुत्र कल्लू उर्फ कमला शंकरयादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।