प्रयागराज (राजेश सिंह)। आयकर विभाग की टीम ने प्रयागराज में सिविल लाइंस तथा धूमनगंज में जनराज्य पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवि सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। गुरुवार दोपहर तक आयकर टीम इन स्थानों पर तलाशी के साथ ही रवि सिंह यादव से पूछताछ करती रही। घर में रवि के साथ उनके बड़े भाई उमाशंकर भी परिवार सहित मौजद हैं। टीम ने वाराणसी और मऊ में भी रवि सिंह यादव के ठिकानों पर छापा मारा है। कहा जा रहा है कि टीम को इन स्थानों पर चंदे के तौर पर मोटी रकम के लेनदेन का पता चला है। चुनाव आयोग ने आयकर विभाग को ऐसे राजनीतिक दलों की सूची सौंपी है जिनकी राजनीतिक गतिविधि शून्य है लेकिन उन्हें चंदे में मोटी रकम मिली है। इनमें से एक चुनावी दल जनराज्य पार्टी के वाराणसी, मऊ और प्रयागराज में कार्यालय तथा पदाधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी शुरू की। पार्टी के महासचिव रवि सिंह यादव के पिता हरिनाम सिंह यादव कल्याण एवं उपकर आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे। पता चला है कि दो माह पहले उनका निधन हुआ है। प्रयागराज के न्याय नगर में उनका मकान है। मकान के बाहर लगी नेम प्लेट में श्रीमती लालिता यादव पत्नी हरिनाम सिंह यादव लिखा है। आयकर विभाग की टीम इस मकान में गुरुवार दोपहर तक तलाशी लेती रही। सिविल लाइंस के भी फ्लैट में तलाशी ली गई और बैंक लॉकर चेक किए गए। प्रयागराज के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आयकर छापेमारी की जानकारी नहीं है। छापेमारी बुधवार से ही जारी है। छापेमारी के दौरान रवि सिंह यादव की मां लालिता यादव की तबियत खराब होने पर डाक्टर को भी घर में बुलाया गया था।